Uttrakhand

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जश्ने ईद-मिलाद-उन-नबी

हर्षोउल्लास के साथ मनाया जश्ने ईदे-मिलादुल-नबी

हल्द्वानी, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । सामाजवादी पार्टी के उत्तराखण्ड प्रदेश के प्रभारी हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी ने समस्त प्रदेश और देश वासियों को जश्ने ईदे-मिलादुल-नबी की दिली मुबारकबाद देते हुए कहा कि हल्द्वानी के साथ-साथ पूरे प्रदेश में जुलूसे मोहम्मदी शान्ति पूर्वक निकालने के लिए स्थानीय जुलूस की कमेटियों के साथ-साथ स्थानीय और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हैं।

उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड आज भी आपसी भाई चारे का ऐसा गुलदस्ता है, जिसकी मिसाल पूरे देश में दी जाती है। उन्हाेंने बताया कि हल्द्वानी में 17-आजाद नगर मुजाहिद चाैक पर हजारों की संख्या में अकीदतमंद सैकड़ों दुपहिया और चारपहिया वाहनों के साथ इकट्ठा हुए। इसके बाद उल्मायदीन की कयादत में जुलूस निकाला गया। जुलूस मुजाहिद चाैक से नई बस्ती, इंद्रानगर बड़ी राेड छोटी रोड, गोपाल मंदिर, ताज मस्जिद, लाईन नव 16, 12 चोरगलिया राेड लाईन नव १ ईदगाह रोड, मीरा मार्ग, नया बाजार, रेलवे बाजार, किदवई नगर होता हुआ वापस मुजाहिद चाैक पहुँचा। वहाँ पर इमाम हजरारत ने पैगम्बर हजरत मोहम्मद के जीवन पर प्रकाश डालने के साथ-साथ पूरे देश के आपसी भाई चारे व अमनो-अमान के लिए दुआ कराई। साथ ही सिद्दीकी ने बताया कि जगह-जगह अकीदत्त मंदों ने फल, नमकीन, बिस्कुट, खजूर, मिठाई व पानी आदि की भी व्यवस्था की थी। सिद्दीकी के पुत्रों ने भी मीरा मार्ग पर हजारों लोगों को मिठाई, नमकीन, बिस्कुट व पानी की बोतलों आदि का वितरण किया।

(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता

Most Popular

To Top