
गुवाहाटी, 28 अप्रैल (Udaipur Kiran) । खुफिया जानकारी के आधार पर, बशिष्ठ थाना अंतर्गत ईजीपीडी टीम ने बिहराबाड़ी इलाके में एक ठिकाने पर छापेमारी कर एक कुख्यात ड्रग्स तस्कर मोइदुल इस्लाम उर्फ राजू (33), निवासी लालमाटी को गिरफ्तार किया।
छापेमारी के दौरान टीम ने चार डिब्बों में रखे कुल 31.52 ग्राम हेरोइन बरामद किए। इसके अलावा 26 खाली वायलें, एक मोबाइल फोन और एक स्कूटी (एएस01डीएल 4036) भी जब्त की गई।
पुलिस ने बताया कि आरोपित से पूछताछ जारी है और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
