
अलीपुरद्वार, 23 मार्च (Udaipur Kiran) । अंडे से भरी एक लॉरी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। घटना के बाद सड़क किनारे पर बिखरे अंडे लूटने की लोगों में होड़ मच गई। घटना राष्ट्रीय राजमार्ग- 31 पर हासीमारा गुरुद्वारा इलाके में रविवार दोपहर को घटी है। घटना में चालक के घायल होने की खबर है।
सूत्रों के अनुसार, अंडों से भरी एक लॉरी हासीमारा से असम जा रही थी। तभी हासीमारा गुरुद्वारा इलाके में लॉरी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। घटना के वक्त लोग आगे तो आए लेकिन किसी ने भी घायल चालक की मदद नहीं की बल्कि वहां घटना की वजह से गिरे अंडे उठाकर भागने लगे। बाद में घटना की सूचना पर हासीमारा चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और अंडों को अपने कब्जे में लिया।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
