Uttar Pradesh

जिला अस्पताल में एक साल बाद भी चालू नहीं हुई एफेरेसिस यूनिट

किशोरी की उम्र पता करने के लिए पुलिस ने जिला अस्पताल में करवाया मेडिकल

यूनिट संचालित होने से डेंगू के सीजन में मरीजों को जंबो पैक के लिए निजी अस्पतालों में नहीं भटकना पड़ेगा : मुख्य चिकित्सा अधिकारी

मुरादाबाद, 05 मार्च (Udaipur Kiran) । पंडित दीन दयाल उपाध्याय जिला संयुक्त चिकित्सालय मुरादाबाद ( जिला अस्पताल) के ब्लड बैंक में एफेरेसिस यूनिट स्थापित हुए एक वर्ष बीत गया है। लेकिन यूनिट को शुरू करने के लिए ड्रग विभाग से लाइसेंस नहीं मिल पाया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. कुलदीप सिंह ने बुधवार को बताया कि इस यूनिट संचालित होने से डेंगू के सीजन में मरीजों को जंबो पैक के लिए निजी अस्पतालों में नहीं भटकना पड़ेगा।

जिला अस्पताल में यूनिट शुरू होने से सरकारी दरों पर प्लेटलेट्स का जंबो पैक मरीजों के लिए मिल सकेगा। एनएचएम के बजट से जंबो पैक बनाने की किटों की खरीद होगी। अब तक न तो यूनिट का लाइसेंस मिला है और न ही किटों की खरीद के लिए बजट मिला है। यदि डेंगू का सीजन आने से पहले दोनों काम नहीं हुए तो मरीजों को काफी परेशानी होगी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि एफेरेसिस यूनिट के लाइसेंस के लिए यूनिट स्थापित होने के बाद ही आवेदन कर दिया था। यह कभी भी मिल सकता है। इसके बाद यूनिट का संचालन शुरू करा दिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top