Haryana

सोनीपत: चलती कंटेनर से गेहूं की बोरी चोरी का प्रयास नाकाम

सोनीपत:  गोहाना में महम रोड फाटक के पास चलते कंटेनर से गेहूं         की बोरी चोरी करने की कोशिश करता व्यक्ति

सोनीपत, 23 मार्च (Udaipur Kiran) । गोहाना में महम रोड फाटक के पास एक सनसनीखेज घटना

सामने आई, जहां एक चलते कंटेनर से गेहूं की बोरी चोरी करने की कोशिश की गई। स्थानीय

लोगों की सतर्कता और चालक की त्वरित प्रतिक्रिया के कारण चोर अपने इरादों में सफल नहीं

हो सका और मौके से भाग निकला। पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी

है।

सोनीपत के गांव रभड़ा के निवासी राजेश मलिक ने पुलिस को बताया

कि वह सोनीपत रोड गोहाना पर एकांत होटल के पास रहते हैं और मलिक ट्रांसपोर्ट के नाम

से व्यवसाय करते हैं। शनिवार शाम को वह अपने कंटेनर में गेहूं लादकर सोनीपत जा रहे

थे। महम रोड फाटक पर पहुंचते ही एक राहगीर ने उन्हें इशारा किया कि कोई उनकी गाड़ी

से बोरी उतारने की कोशिश कर रहा है। चालक ने तुरंत गाड़ी रोकी और चोर को पकड़ने की

कोशिश की, लेकिन वह भाग गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चोर ने गुलाबी कमीज और काली

पैंट पहन रखी थी। स्थानीय लोगों ने उसकी पहचान मोनू उर्फ चीची, कबीर बस्ती गोहाना के

निवासी के रूप में की। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी देवीपुरा के एएसआई राजेंद्र

ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। शिकायत के आधार पर थाना शहर गोहाना में मामला

दर्ज किया गया है। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और प्रबंधक अधिकारी को सूचित

कर दिया। एएसआई राजेंद्र ने बताया कि जांच जारी है और आरोपी की तलाश के लिए छानबीन

तेज कर दी गई है।

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top