-165 में से 110 बनाये जा चुके हैं आदर्श
-चारों तरफ पिलर तैयार कर तार फिनिसिंग, पौधरोपण, सीमेंटेड बेंच सहित होंगी अन्य व्यवस्थाएं
अयोध्या, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश की योगी सरकार की मंशा है कि हर खेतों तक पानी पहुंचाया जा सके। इसके लिए बड़ी संख्या में नलकूप बनाये जा रहे हैं। इसके साथ ही अब नलकूपों को आदर्श बनाने की योजना पर भी काम शुरू हो गया है। इसके तहत नलकूपों को सजाया और संवारा जा रहा है, ताकि वे देखने में ही सुंदर न लगें बल्कि वे सुरक्षित भी रहें। अयोध्या जोन में 165 नलकूपों को आदर्श बनाने की योजना पर काम शुरू हो चुका है।
नलकूपों को ट्यूबवेल भी कहते हैं। नलकूपों का इस्तेमाल पीने के पानी और सिंचाई के लिए किया जाता है। नलकूपों के पानी में मौजूद रसायन मिट्टी की उर्वरता बढ़ाते हैं। नलकूपों से बड़े क्षेत्र की सिंचाई की जा सकती है। सूखे के दौरान सतही जल की तुलना में नलकूप ज्यादा विश्वसनीय होते हैं। नलकूप छोटी जमीनों के लिए भी उपयुक्त होते हैं।
नलकूपों से फसलों को पानी मिलता है और वे अच्छी तरह बढ़ती हैं। नलकूपों से कृषि उत्पादकता बढ़ती है और किसानों को अच्छी पैदावार मिलती है। नलकूप के जोन अधिकारी प्रमुख अभियंता सीपी मौर्य बताते हैं जिले में आदर्श नलकूप बनाने की योजना पर कार्य शुरू हो चुका है। अब तक जोन के 110 नलकूपों को आदर्श बनाया जा चुका है।
कंटीले तारों से घेरा जा रहा
सीपी मौर्य ने बताया कि प्रत्येक नलकूपों को आदर्श बनाने के लिए 35 से 40 हजार रुपये खर्च आता है। जोन में अयोध्या के अलावा बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर व अम्बेडकरनगर में 165 नलकूपों को आदर्श बनाया जाना है। अब तक 110 के करीब हो चुके हैं। बाकी भी मार्च या अप्रैल तक बना दिये जायेंगे। इसमें पिलर लगाकर कंटीले तारों से नलकूपों को घेरा जा रहा है। अंदर पौधरोपण भी कराया जा रहा है। सीमेंटेड बेंच लगवाई जा रही है, ताकि प्रकृति प्रेमी बैठ कर हरियाली का लुत्फ उठा सकें।
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय