
बलरामपुर, 11 अप्रैल (Udaipur Kiran) । रामानुजगंज थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी का ट्रांसफर रायपुर हो गया है। शुक्रवार को उन्हें भारमुक्त कर दिया गया। सूचना मिलते ही रामानुजगंज के ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी थाना पहुंचकर उनका सम्मान कर उनके कार्यों की भरपूर सराहना किये।
ब्राह्मण समाज के ब्लॉक अध्यक्ष विकास दुबे के नेतृत्व में रामानुजगंज थाना पहुंचकर पूर्व थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी को साल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। ब्राह्मण समाज ने लगभग सात माह के कार्यकाल की काफी सराहना की। तिवारी ने अपने कार्यकाल में हुए घटनाओं का निराकरण के साथ साथ पेंडिंग पड़े केस फाइलों का निपटारा भी बहुत तेजी से किया। जिस कारण वे यहां के लोगों के बीच अपनी साफ-सुथरी छवि छोड़ने में सफल रहे।
इस अवसर रमाकांत तिवारी को बधाई देने जिले के एडिशनल एसपी विश्वदीपक त्रिपाठी भी थाने पहुंचे। उन्होंने कहा कि ऐसे होनहार एवं कर्मठ अधिकारियों की पुलिस विभाग में जरूरत है परंतु स्थानांतरण एक सतत चलने वाली प्रकिया है जिसमें जाना ही पड़ता है, इन्हें हमलोगों की तरफ से भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनाएं हैं। ये जहां भी रहे अपने कार्यों से पुलिस विभाग, अपने परिवार एवं अपना नाम रोशन करते रहें।
इस दौरान ब्राह्मण समाज के यशपाल दुबे, विनय पांडेय, मनोज तिवारी, उज्ज्वल तिवारी सहित थाना स्टाफ नारायण तिवारी, मायापति गहरवार, विजयनगर चौकी प्रभारी अश्विनी सिंह सहित अन्य थाना स्टाफ उपस्थित रहें।
(Udaipur Kiran) / विष्णु पाण्डेय
