Bihar

डीजीपी की सख्ती का असर,एसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारी सड़क पर उतरकर चलाया वाहन जांच अभियान

अररिया फोटो:रात में एसपी अमित रंजन वहां जांच अभियान में

अररिया, 24 दिसम्बर (Udaipur Kiran) ।

डीजीपी विनय कुमार की सख्ती का असर अब सुदूरवर्ती जिलों में भी देखने को मिल रहा है। सड़क पर थाना पुलिस के साथ जिले के वरीय पुलिस अधिकारी भी सड़क पर उतरकर विधि व्यवस्था संधारण में लगे हैं।

इसी कड़ी में बीती सोमवार की रात एसपी अमित रंजन के साथ एएसपी रामपुकार सिंह,डीएसपी हेडक्वार्टर फखरे आलम,नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक पुलिस अधिकारियों और बलों के साथ सड़क पर उतरकर शहर के विभिन्न स्थानों समेत बस स्टैंड के पास वाहनों का जांच अभियान चलाया।सड़क से गुजरने वाले सभी चार पहिया वाहनों,दो पहिया वाहनों की सख्ती से जांच की गई।पुलिस अधिकारियों ने सड़क से एगुजरने वाले वाहनों को रोका गया और फिर उनको टोका गया।पुलिस अधिकारियों ने खासकर दो पहिया वाहन चालकों से रात में घरों से बाहर निकलने के कारणों को जाना गया और फिर सख्त लहजे में ट्रैफिक नियमों को पालन करने का निर्देश दिया गया।

पुलिस अधिकारियों ने चार पहिया वाहन की डिक्की समेत कार की तलाशी भी ली गई।इस दौरान ट्रैफिक नियम पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों से जुर्माने की राशि भी वसूली गई।रात में अररिया जिला पुलिस की ओर से चलाए गए वाहन जांच अभियान से हड़कंप मच गया।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top