
जम्मू, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । ब्राह्मण सभा छन्नी हिम्मत द्वारा भगवान परशुराम के जन्मोत्सव के अवसर पर विद्यार्थियों में संस्कार एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर हिम्मत लर्निंग हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को परशुराम जी के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्राह्मण सभा के प्रधान सुनील शर्मा ने बच्चों को परशुराम जी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए उद्यम, साहस, धैर्य और बुद्धि जैसे गुणों को विकसित करने का आह्वान किया। मुख्य अतिथि सुभाष शास्त्री ने सनातन संस्कृति के महत्व पर प्रकाश डाला। सभा द्वारा वृक्षारोपण अभियान चलाकर आयुर्वेदिक एवं फलदार पौधे लगाने का निर्णय लिया गया, जिसमें आंवला, बिलपत्र, अर्जुन, अमरूद आदि शामिल हैं। वहीं सभा सचिव रमन शर्मा ने बताया कि इस अभियान से न केवल पर्यावरण शुद्ध होगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को स्वास्थ्य लाभ भी मिलेगा। सुनील शर्मा ने कहा कि परशुराम जयंती के पावन अवसर पर हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि हम अपने जीवन में सत्य, धर्म और पराक्रम का मार्ग अपनाएं।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
