Uttar Pradesh

शिक्षा ही तकनीकी उपयोग में बनाती है सक्षम : अजय तिवारी

मुख्य अतिथि

– शिक्षा राष्ट्र की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका : डॉ मणिशंकर द्विवेदी

प्रयागराज, 26 सितम्बर (Udaipur Kiran) । आज के तकनीकी संसार में शिक्षा की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण हो गई है। क्योंकि शिक्षा ही तकनीकी उपयोग के लिए हमें सक्षम बनाती है। उक्त विचार खंड शिक्षा अधिकारी अजय तिवारी ने व्यक्त किया।

वृहस्पतिवार को दांदूपुर स्थित समदरिया स्कूल में ’शिक्षा की सार्थकता’ विषय पर आयोजित विशेष व्याख्यान में बतौर मुख्य अतिथि अजय तिवारी ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपके जीवन में जितना महत्व भोजन, कपड़े, हवा और पानी का है उससे कहीं अधिक महत्व शिक्षा का है। शिक्षा हम सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए आवश्यक उपकरण है। उन्होंने बच्चों के लिए एक स्मार्ट क्लास सिस्टम व क्रीडा किट शीघ्र सुलभ कराने की घोषणा की।

संस्थान के निदेशक डॉक्टर मणि शंकर द्विवेदी ने कहा कि शिक्षा न केवल व्यक्ति के नैसर्गिक गुणों का विकास करती है, बल्कि राष्ट्र की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्या अनुपमा सिंह ने किया। संगीत शिक्षिका कादम्बरी द्विवेदी के निर्देशन में छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत हुआ। कार्यक्रम का संचालन रूपा चतुर्वेदी तथा आभार ज्ञापन मिष्टी राय ने किया। इस अवसर पर मृणाल जतिन, संगीता, मोहिनी अग्रहरि, चेतना त्रिपाठी, अनीता, नेहा, विनोद यादव, राजेश, धर्मेंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top