RAJASTHAN

विद्यारंभ संस्कार से होगा नव शिशुओं की शिक्षा का शुभारंभ

विद्यारंभ संस्कार से होगा नव शिशुओं की शिक्षा का शुभारंभ

अजमेर, 27 जनवरी (Udaipur Kiran) । विद्या भारती द्वारा संचालित पुष्कर मार्ग स्थित आदर्श विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी विद्यारंभ संस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम 2 फरवरी बसंत पंचमी के दिन होगा।

कार्यक्रम की जनकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य भूपेंद्र उबाना ने बताया कि 2 फरवरी बसंत पंचमी के दिन ऐसे शिशु जिनकी आयु 3वर्ष या उससे अधिक हो गई है उनका विद्यारंभ संस्कार संपन्न किया जायेगा। प्रतिवर्ष केवल 30 बच्चों का ही यह संस्कार विद्यालय द्वारा संपन्न किया जाता है इच्छुक अभिभावक 31 जनवरी तक अपना निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि भारतीय संस्कृति में 16 संस्कारों पर आधारित मनुष्य जीवन की रचना की गई है, इन्हीं में से एक महत्वपूर्ण संस्कार है विद्यारंभ संस्कार । बालक के जीवन में शिक्षा का प्रारंभ कैश काउंटर की लेनदेन और दिखावे से नहीं बल्कि विधिविधान का पालन कर यज्ञ अनुष्ठान के साथ होनी चाहिए।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top