देहरादून, 04 दिसंबर (Udaipur Kiran) । विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बुधवार को देहरादून के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) और विद्या समीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कंप्यूटर कक्ष, छात्रावास, पुस्तकालय और शौचालय जैसी विभिन्न सुविधाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मंत्री ने डायट के प्राचार्य को प्रशिक्षण कार्यक्रमों की गुणवत्ता में सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रशिक्षणार्थी शिक्षकों से भी बातचीत की और उनके अनुभवों के बारे में जाना।
इसके उपरांत उन्होंने विद्या समीक्षा केंद्र का भी निरीक्षण किया। केंद्र में उन्होंने शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कार्मिकों की ऑनलाइन उपस्थिति का अवलोकन करने के साथ ही अन्य गतिविधियों की भी जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने विद्या समीक्षा केंद्र के उद्देश्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने व अन्य गतिविधियों का संचालन विधिवत शुरू करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये।
मंत्री ने विभागीय अधिकारियों की बैठक लेते हुये विद्या समीक्षा केंद्र के प्रभावी संचालन के लिये ठोस रणनीति बनाने को कहा। उन्होंने नेटवर्क विहीन विद्यालयों की समस्या को प्राथमिकता से हल करने के लिए अधिकारियों को संबंधित जनपद के जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर नेटवर्क की समस्याओं का शीघ्र समाधान करने को कहा।
बैठक में महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा झरना कमठान, निदेशक बेसिक आरके उनियाल, प्रभारी निदेशक माध्यमिक एसबी जोशी, अपर निदेशक डॉ. मुकुल सती सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार