Assam

शिक्षा मंत्री पेगू ने हैदराबाद में किया रोड शो का उद्घाटन किया

हैदराबाद में एडवांटेज असम 2.0 के रोड शो कार्यक्रम के दौरान असम के शिक्षा मंत्री डॉ रनोज पेगू की तस्वीर।
हैदराबाद में एडवांटेज असम 2.0 के रोड शो कार्यक्रम के दौरान असम के शिक्षा मंत्री डॉ रनोज पेगू की तस्वीर।

हैदराबाद/गुवाहाटी, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । असम सरकार ने फिक्की के सहयोग से हैदराबाद में आज ‘एडवांटेज असम 2.0’ रोड शो आयोजित किया। यह रोड शो 25-26 फरवरी को गुवाहाटी में होने वाले ‘एडवांटेज असम 2.0 – इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सम्मिट 2025’ की तैयारियों के तहत आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य असम को निवेश और व्यापार का प्रमुख केंद्र बनाना है।

कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री डॉ. रनोज पेगू ने असम की आर्थिक प्रगति और निवेश-अनुकूल नीतियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने असम को एक तेजी से विकसित होते हुए राज्य के रूप में प्रस्तुत किया और विभिन्न क्षेत्रों में निवेश के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा, असम ने संचार, आधारभूत संरचना और औद्योगिक विकास में उल्लेखनीय प्रगति की है। यह एक नया, आकांक्षी और तेज़ी से बढ़ता हुआ असम है।

असम के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. बी. कल्याण चक्रवर्ती और प्रमुख सचिव (आईटी) केएस गोपीनाथ नारायण ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने निवेशकों को राज्य की नीतियों, प्रौद्योगिकी, पर्यटन और आधारभूत संरचना में निवेश के अवसरों के बारे में जानकारी दी।

डॉ. पेगू ने शिक्षा क्षेत्र में तकनीक के उपयोग का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य में एआई-आधारित स्कूल प्रबंधन प्रणाली लागू की गई है। उन्होंने स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र में हुई प्रगति, जैसे 23 मेडिकल कॉलेजों की स्थापना और नए तकनीकी विश्वविद्यालयों की शुरुआत का जिक्र किया।

इस मौके पर असम के रणनीतिक लाभ, जैसे कि दक्षिण पूर्व एशिया के साथ इसकी निकटता, प्रचूर प्राकृतिक संसाधन और मजबूत कनेक्टिविटी पर जोर दिया गया। असम सरकार द्वारा शुरू किए गए प्रमुख पहल, जैसे टाटा ग्रुप की सेमीकंडक्टर यूनिट और एक लाख करोड़ रुपये के आधारभूत संरचना निवेश की भी चर्चा हुई।

‘एडवांटेज असम 2.0’ का उद्देश्य असम को भारत का आर्थिक केंद्र और दक्षिण पूर्व एशिया के लिए गेटवे बनाना है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top