Assam

शिक्षा मंत्री पेगू ने चिरांग में पुल का किया उद्घाटन

असम सरकार के शिक्षा मंत्री डॉ. रनोज पेगू (फाइल फोटो)

चिरांग (असम), 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ. रोनोज पेगू ने चिरांग जिले के बामुनगांव के बेराझोरा में शुक्रवार को एक पक्के पुल का उद्घाटन किया। इसके बाद मंत्री ने काशीकोतरा में एक विश्रामस्थल की आधारशिला रखी और अमलाईगुड़ी में निर्मित इको टूरिज्म पार्क को आम लोगों को समर्पित किया।

कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मंत्री डॉ. पेगू सुबह ट्रेन से चिरांग पहुंचे थे। उनके साथ कोकराझार के सांसद जयंत बसुमतारी और अन्य नेता एवं कार्यकर्ता भी मौजूद थे। डॉ. पेगू ने कहा कि अगले डेढ़ महीने में बीटीआर क्षेत्र में 1500 और शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया में राज्य सरकार की कोई भूमिका नहीं होगी। इस भर्ती प्रक्रिया का पूरा अधिकार बीटीसी प्रशासन के पास है।

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top