जयपुर, 3 दिसंबर (Udaipur Kiran) । शिक्षा एवं पंचायती राज विभाग मंत्री मदन दिलावर ने नई दिल्ली में मंगलवार को लोकसभाध्यक्ष ओम बिड़ला सहित केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की।
इस मुलाकात के दौरान दिलावर ने लोकसभाध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्रियों को प्रदेश में शिक्षा से जुड़ी योजनाओं से अवगत करवाया।
मदन दिलावर ने मंगलवार को जल शक्ति मंत्रालय द्वारा जल संसाधन पर गठित 14 सदस्यीय कमेटी की पहली बैठक में भाग लिया। बैठक में विभिन्न राज्यों के मंत्रियों ने भाग लिया।
केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल की अध्यक्षता में नई दिल्ली के श्रम शक्ति भवन में आयोजित इस बैठक में दिलावर ने प्रदेश की जल समस्याओं से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव