HimachalPradesh

शिक्षा मंत्री ने एचपीएसईबीएल कर्मियों के निधन पर शोक व्यक्त किया

शिमला, 25 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड (एचपीएसईबीएल) के दो कर्मचारियों पंकज कुमार, सहायक लाइनमैन और सुशील कुमार, मेंटेनेंस गैंग वर्कर के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। हाई वोल्टेज विद्युत लाइनों की मरम्मत के दौरान दुर्घटना में उनकी मृत्यु हुई।

उन्होंने कहा कि दोनों कर्मियों ने अपने कर्त्तव्य का निर्वहन करते हुए अपनी जान गवाई और उनकी समर्पित सेवाओं को हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।

रोहित ठाकुर ने दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजनों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top