West Bengal

माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विधार्थियों को शिक्षा मंत्री और नेता प्रतिपक्ष ने दी बधाई

शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु व शुभेंदु अधिकारी

कोलकाता, 02 मई (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल माध्यमिक बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने बधाई दी है।

शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने सफल अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए एक्स हैंडल पर लिखा, आज माध्यमिक परीक्षा 2025 के परिणाम घोषित किए गए। पास प्रतिशत 86.56% है। सफल विधार्थियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं, मुझे आशा है कि आप जीवन के सभी क्षेत्रों में सफल होंगे और बंगाल का नाम रोशन कर भविष्य में उपलब्धि की छाप छोड़ेंगे।

दूसरी तरफ, शुभेंदु अधिकारी ने एक्स पर लिखा, माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई। आपका भविष्य उज्ज्वल हो और आप जीवन की सभी परीक्षाएं सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करें। भविष्य के लिए मेरी हार्दिक शुभकामनाएं।

उलखनीय है कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा 2025 का परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया गया। इस साल कुल 86.56 प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं।

परिणाम की घोषणा शुक्रवार सुबह नौ बजे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष रामानुज गंगोपाध्याय ने की। उन्होंने बताया कि इस बार परीक्षा में नौ लाख 69 हजार 425 विद्यार्थियों ने भाग लिया था, जो पिछले साल की तुलना में 62 हजार ज्यादा हैं। टॉप 10 सूची में कुल 66 विद्यार्थियों को स्थान मिला है।

—————

(Udaipur Kiran) / गंगा

Most Popular

To Top