Madhya Pradesh

सीएम राइज स्कूल में कान्वेंट स्कूलों जैसी मिलेगी शिक्षाः उप मुख्यमंत्री शुक्ल

सीएम राइज पीके स्कूल में बस सेवा का शुभारंभ कार्यक्रम

– पीके सीएम राइज स्कूल रीवा में बस सेवा का किया शुभारंभ

भोपाल, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि सीएम राइज स्कूल में आधुनिक शिक्षा के लिए सभी संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इन स्कूलों में गरीब परिवार सहित सभी बच्चों को कान्वेंट स्कूलों जैसी शिक्षा मिलेगी। पीके सीएम राइज स्कूल में 54 करोड़ रुपये की लागत से सर्वसुविधायुक्त भवन बनाया जा रहा है। इसमें लगभग पाँच हजार छात्राओं को अच्छी शिक्षा की सुविधा मिलेगी।

उप मुख्यमंत्री शुक्ल सोमवार को रीवा के सीएम राइज पीके स्कूल में बस सेवा के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस मौके पर चार बसों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

डिप्टी कलेक्टर का पद पर चयनित आयशा अंसारी को किया सम्मानित

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि भवन निर्माण पूरा होने पर यहाँ से 18 बसें संचालित करके आसपास के 10 किलोमीटर की परिधि की छात्राओं को आवागमन की सुविधा देकर शिक्षा दी जाएगी। पीके स्कूल रीवा शहर का गौरव है। इसमें आधुनिक मैकेनाइज्ड किचन तथा ऑडिटोरियम का भी निर्माण कराया जा रहा है। इसी स्कूल की छात्रा आयशा अंसारी ने मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता प्राप्त करके डिप्टी कलेक्टर का पद पाया है। उप मुख्यमंत्री ने आयशा अंसारी को सम्मानित किया। नगर निगम अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय स्थानीय जनप्रतिनधिगण, शिक्षकगण तथा छात्राएं उपस्थित रहीं।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top