RAJASTHAN

शिक्षा जीवन के हर क्षेत्र के लिए उपयोगी है:  शिक्षा मंत्री

शिक्षा जीवन के हर क्षेत्र के लिए उपयोगी है:  शिक्षा मंत्री
शिक्षा जीवन के हर क्षेत्र के लिए उपयोगी है:  शिक्षा मंत्री

जयपुर, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि शिक्षा जीवन के हर क्षेत्र के लिए उपयोगी है। दिलावर मंगलवार को बिडला सभागार में राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के संदर्भ केन्द्रों के संस्था प्रधानों की एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि औपचारिक शिक्षा से वंचित नागरिकों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोडने के हर संभव प्रयास किये जाए। स्टेट ओपन स्कूल में वर्तमान में राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय का पाठ्यक्रम संचालित है। शिक्षामंत्री ने राज्य का अपना पाठ्यक्रम तैयार करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

कक्षा 10 एवं 12 का परीक्षा परिणाम घोषित

इस दौरान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने स्टेट ओपन स्कूल की कक्षा 10 एवं 12 मार्च-मई 2024 में आयोजित परीक्षा का परीणाम ऑनलाइन जारी किया। उन्होंने कक्षा 12 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा प्रियंका पंवार को मोबाईल पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी साथ ही परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी परीक्षार्थियों को बधाई दी। कक्षा 10 का परिणाम 80.33 प्रतिशत तथा 12वीं का 63.09 प्रतिशत रहा।

विवरणिका, ब्रोसर, एवं कैलेण्डर का विमोचन

कार्यशाला में राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की विवरणिका, ब्रोसर तथा वर्ष भर की गतिविधियों के कैलेण्डर का भी विमोचन किया गया।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल निदेशक आशीष मोदी ने कहा कि स्टेट ओपन की पाठ्य सामग्री निःशुल्क ऑनलाइन उपलब्ध है । प्रवेश के लिए न्यूनतम योग्यता या अधिकतम आयु सीमा की बाध्यता नहीं है। वर्ष में दो बार परीक्षा आयोजित होती है । महीला एवं बालिकाओं का प्रवेश निःशुल्क है । 2015 से अब तक के परीक्षा परिणाम डिजीलोकर पर उपलब्ध है जहां से अभ्यर्थी अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने संदर्भ केन्द्रों पर छोटी लाईब्रेरी विकसित करने के निर्देश दिए।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top