Uttrakhand

व्यक्ति के निर्माण व समाज के उत्थान में शिक्षा महत्वपूर्ण: विधानसभा अध्यक्ष

बुधवार को तिलक रोड स्थित महावीर जैन कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज में विधानसभा अध्यक्ष ऋतू भूषण खंडूडी।

देहरादून, 27 नवम्बर (Udaipur Kiran) । विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने कहा कि व्यक्ति के निर्माण और समाज के उत्थान में शिक्षा महत्वपूर्ण होती है। आज ऐसी शिक्षा की आवश्यकता है, जो पूरे समाज और देश में नैतिकता उत्पन्न कर सके।

विधानसभा अध्यक्ष बुधवार को तिलक रोड स्थित महावीर जैन कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज में उत्तराखंड जैन समाज के संस्थापक अध्यक्ष सुरेश चंद्र जैन की स्मृति में कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं। इस मौके पर छात्र-छात्राओं काे ट्रैक सूट वितरित किए गए।इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने सुरेश चंद्र जैन के योगदान को भी याद करते हुए कहा कि जैन समाज ने हमेशा समाजसेवा के क्षेत्र में सकारात्मक योगदान दिया है। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर करने में महत्वपूर्ण कदम है। यह ट्रैक सूट न केवल बच्चों की फिटनेस और स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण हैं, बल्कि यह उन्हें प्रेरित करेगा कि वे अपने लक्ष्यों की ओर लगातार मेहनत करें। उन्होंने कहा कि सभी को यह ट्रैक सूट आपके समर्पण और मेहनत के लिए प्राप्त हो रहे हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि आप इसे पहनकर खेलों में अपनी सफलता की नई ऊंचाइयों को छूएंगे। इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत में कॉलेज के बच्चों ने स्वागत गीत और प्रस्तुतियों से अतिथियाें का स्वागत किया। कार्यक्रम में बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष गीता खन्ना, मानवाधिकार आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन जैन, मानवाधिकार आयोग के राष्ट्रीय सलाहकार नरेश चंद, मानवाधिकार आयोग के प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन, प्रधानाध्यापिका स्वेता जैन, गौरव जैन और अनिल जैन उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top