
पानीपत, 24 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पानीपात के आईबी स्नातक महाविद्यालय के अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए गुरुवार विदाई समारोह का आयोजन किया गया। आईबी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पानीपत में आज स्नातक अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। यह समारोह कॉलेज प्रांगण में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुईं। छात्रों ने गीत, नृत्य एवं नाट्य की शानदार प्रस्तुतियां दी। विदाई समारोह में जूनियर विद्यार्थियों ने सीनियर्स के प्रति अपने भावों को व्यक्त करते हुए उनके योगदान को याद किया। इस विदाई समारोह में प्रबंधन समिति के महासचिव श्री एल. एन. मिगलानी जी ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या डॉ. शशि प्रभा मलिक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह केवल एक औपचारिक विदाई नहीं है, बल्कि आपके नए जीवन की शुरुआत है। आई. बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय को आप पर गर्व है। जीवन में सदैव सच्चाई, कर्तव्यनिष्ठा और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें । शिक्षा का उद्देश्य केवल नौकरी पाना नहीं, बल्कि एक जिम्मेदार और नैतिकता के साथ एक अच्छा नागरिक बनना भी है। मैं कामना करती हूँ कि आप सब अपने जीवन में नई ऊँचाइयों को छुए और समाज में प्रेरणा का स्रोत बनें।
इस विदाई समारोह में मिस फेयरवेल आरती, मिस्टर फेयरवेल गौतम, मिस इंटेलीजेंट सुनिधि, मिस्टर इंटेलीजेंट लक्ष्य, मिस पर्सनालिटी रश्मि एवं मिस्टर पर्सनालिटी समीर रहे | इस अवसर पर डॉ. किरण मदान, डॉ. नीलम, डॉ. सीमा, डॉ. सुनीता ढांडा, डॉ. पूनम मदान, डॉ. अर्पणा गर्ग, श्रीमती कनक शर्मा, डॉ. निधि, डॉ. जोगेश, आदि उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
