Haryana

यमुनानगर: नकल रोकने के लिए शिक्षा विभाग ने गठित की उडन दस्ते की टीमें

यमुनानगर: बोर्ड की परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए शिक्षा विभाग ने की टीमें गठित

यमुनानगर, 27 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । हरियाणा बोर्ड की दसवीं व 12वीं कक्षा की परीक्षाओं को लेकर जिले में लगभग 12 हजार विद्यार्थी परीक्षा दे रहे है। जिले में 57 परीक्षा केंद्र बनाए गए। नकल रोकने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा अलग-अलग तीन उड़न दस्ते की टीमों का गठन किया गया।परीक्षार्थी में नकल रोकने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा सख्त कार्रवाई के निर्देश भी जारी किए गए है।

गुरुवार को यमुनानगर के जिला शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र चौधरी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आज से हरियाणा में 12वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षा शुरु हो चुकी है। जिसमें आज पहला पेपर अंग्रेजी का है। जबकि 10वीं कक्षा की परीक्षा का पहला पेपर शुक्रवार को गणित का होगा। बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर जिले के शिक्षा विभाग द्वारा हर प्रकार की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। जिला यमुनानगर में 57 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि बोर्ड की परीक्षा में नकल को रोकने के लिए दो सदस्यीय तीन उड़न दस्ते की टीमों का गठन किया गया है। जिसमें एक महिला व एक पुरुष निरीक्षक होगा जो नकल करने वाले विद्यार्थियों पर नजर रखेंगे ताकि किसी प्रकार की नकल न हो। उन्होंने कहा कि परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को सख्त हिदायत भी दी गई है कि परीक्षा केंद्र में किसी प्रकार का कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण या अन्य साधन उनके पास न हो। बोर्ड की इन परीक्षाओं में 10वीं व 12वीं के लगभग 12 हजार से ज्यादा विद्यार्थी परीक्षा दे रहे है। उन्होंने बताया कि 10 वीं की परीक्षाएं 19 मार्च को समाप्त होंगी वहीं 12वीं की परीक्षाएं दो अप्रैल को समाप्त होंगी।

(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग

Most Popular

To Top