RAJASTHAN

निवेश के लिए कोलकाता जाएंगे शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर

शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर

जयपुर, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी के विकसित राजस्थान के महत्वकांशी विजन को लेकर आयोजित होने वाले राइजिंग राजस्थान समिट की सफलता के लिए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के नेतृत्व में शिक्षा विभाग प्रभावी कार्य योजना बनाकर कार्य कर रहा है।

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर राइजिंग राजस्थान के अंतर्गत शिक्षा विभाग में व्यावसायिक कंपनियों द्वारा सीएसआर के तहत निवेश को लेकर लगातार संपर्क एवं प्रत्यक्ष बैठके कर भामाशाहो को प्रेरित कर रहे। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के नेतृत्व में गत माह शिक्षा विभाग के अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाले मुंबई शहर का दौरा किया और अप्रवासी राजस्थानियों और उद्योगपतियों के समूहों के साथ अलग अलग बैठके कर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में निवेश की संभावनाओं और अवसरों की जानकारी दी।

मुंबई बैठक के परिणाम सुखद रहे। शिक्षा मंत्री के प्रयासों से मुंबई के व्यापारियों ने प्रदेश में रुचि दर्शाते हुए छह अक्टूबर को जयपुर में आयोजित राइजिंग राजस्थान प्री- एजुकेशन सम्मिट 2024 में 111 करोड़ रुपए के सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए है। इसी क्रम में आगामी 19 से 21 नवंबर तक शिक्षा विभाग का प्रतिनिधिमंडल शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल की राजधानी कलकत्ता के दौरे पर जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में शासन सचिव शिक्षा कृष्ण कुणाल, राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा अविचल चतुर्वेदी, निदेशक माध्यमिक शिक्षा आशीष मोदी, विशिष्ठ सहायक जयनारायण मीणा, निजी सचिव अशोक शर्मा, विशेषाधिकारी सतीश कुमार गुप्ता, जगदीश विजयवर्गीय शामिल होंगे।

प्रतिनिधिमंडल कलकत्ता में रह रहे अप्रवासी राजस्थानियों से मुलाकात कर उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में अपनी माटी से जोड़े रखने के प्रयास करेगा। शिक्षा विभाग के क्षेत्र में सहयोग करने में आ रही समस्याओं के समाधान करेगा तथा विभाग के ज्ञान संकल्प पोर्टल का प्रचार – प्रसार कर इसके माध्यम से शिक्षा विभाग द्वारा संचालित सरकारी विद्यालयों के लिए अधिकतम सीएसआर एवं व्यक्तिगत डोनेशन से सहयोग जुटाने के प्रयास करेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top