Bihar

परिचारी पदों पर धांधली को लेकर शिक्षित बेरोजगार संघ ने दिया धरना

धरना देते लोग

भागलपुर, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । भागलपुर समाहरणालय में कार्यालय परिचारी पदों पर नियुक्ति को लेकर भेजी गई रिक्तियां में व्यापक धांधली को लेकर शिक्षित बेरोजगार संघ के द्वारा गुरुवार को एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया। इस धरना में लगभग 500 की संख्या में महिला एवं पुरुष अभ्यर्थी शामिल हुए। इस दौरान मौजूद लोगों ने बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

मौके पर शिक्षित बेरोजगार संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार दास ने कहा कि 2016 में जिलाधिकारी कार्यालय से नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला गया था। इसके बाद 2023 में ऑनलाइन आवेदन भी निकाला गया। हम लोगों ने ऑनलाइन आवेदन भरकर बिहार कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा लिए गए परीक्षा में शामिल भी हुए। लेकिन जिलाधिकारी ने मात्र 15 आवेदक का ही आवेदन को स्वीकार किया है। जिसका हम लोग पुरजोर विरोध करते हैं। यदि हम लोगों की मांग पूरा नहीं होगी तो हम लोग का प्रदर्शन जारी रहेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top