राऊज एवेन्यू कोर्ट के स्पेशल जज ने कहा- सुरेश कलमाड़ी और ललित भनोट के खिलाफ केस चलाने का कोई मतलब नहीं
नई दिल्ली, 28 अप्रैल (Udaipur Kiran) । दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने 2010 के कॉमनवेल्थ खेलों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुरेश कलमाड़ी और ललित भनोट के खिलाफ ईडी के क्लोजर रिपोर्ट को मंजूर कर लिया है। राऊज एवेन्यू कोर्ट के स्पेशल जज संजीव अग्रवाल ने कहा कि इस मामले में सीबीआई ने भी जांच बंद कर दी है और सीबीआई के केस के आधार पर ही ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दाखिल किया था। ऐसे में अब सुरेश कलमाड़ी और ललित भनोट के खिलाफ केस चलाने का कोई मतलब नहीं है।
कोर्ट ने ईडी की इस रिपोर्ट पर गौर किया कि जांच के दौरान मनी लॉन्ड्रिंग का कोई सबूत नहीं मिला। कोर्ट ने कहा कि जांच के दौरान ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग कानून की धारा-3 के तहत किसी अपराध के घटित होने का कोई साक्ष्य पेश नहीं किया। कोर्ट ने कहा कि इस मामले की ईडी ने गहन जांच की थी, ऐसे में ईडी की ओर से दर्ज अभियोजन शिकायत को बंद करने की मांग मंजूर की जाती है।
इस मामले में सबसे पहले सीबीआई ने एफआईआर दर्ज किया था। सीबीआई के मुताबिक कॉमनवेल्थ गेम्स 2010 के कामों का ठेका गेम्स वर्कफोर्स सर्विस एंड गेम्स प्लानिंग, प्रोजेक्ट एंड रिस्क मैनेजमेंट सर्विसेज को दिया गया था। सीबीआई के मुताबिक इस मामले में आरोपियों ने ईकेएस और अर्न्स्ट एंड यंग नामक फर्मों को दो ठेके देकर अनुचित फायदा पहुंचाया। इससे कॉमनवेल्थ गेम्स आर्गनाइजिंग कमेटी को करीब 30 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। बाद में सीबीआई ने जनवरी 2014 में कोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर कहा कि इस मामले में कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ।
बतादें कि 2010 में दिल्ली में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में भ्रष्टाचार की शिकायतें मिली थीं। सुरेश कलमाडी कॉमनवेल्थ गेम्स आर्गनाइजिंग कमेटी के प्रमुख थे। इस मामले में जबरदस्त राजनीतिक बवाल मचा था।
(Udaipur Kiran) /संजय
—————
(Udaipur Kiran) / प्रभात मिश्रा
