HEADLINES

तमिलनाडु के मंत्री के भाई व परिजनों के यहां ईडी का छापा

ED Raids KN Nehru's Brother's Residence in Coimbatore as Part of Ongoing Investigation

चेन्नई, 7 अप्रैल (Udaipur Kiran) । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को तमिलनाडु राज्य के नगर प्रशासन, शहरी और जल आपूर्ति मंत्री केएन नेहरू के भाई मणिवन्नन और अन्य परिजनों के आवास सहित कोयंबटूर के कई स्थानों पर छापे मारे। मंत्री के भाई मणिवन्नन रियल स्टेट कार्य में

जुड़े हैं और यह छापे वित्तीय लेन-देन में अनियमितताओं की जांच के लिए की गई है।

साेमवार सुबह ईडी के अधिकारियाें की टीम मसाकालीपलायम स्थित टीवीएच एकंता अपार्टमेंट पहुंची, जहां मणिवन्नन रहते हैं। टीम के सदस्य

उनके घर की तलाशी ले रहे हैं। जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई एक जांच का हिस्सा है। ईडी के अधिकारियाें की टीमाें ने मंत्री केएन नेहरू और उनके परिवार के सदस्यों से जुड़े चेन्नई और त्रिची में विभिन्न स्थानों पर भी छापेमारी कर दस्तावेज खंगाल रही है।

मंत्री के भाई मणिवन्नन का परिवार ट्रू वैल्यू होम (टीवीएच) संपत्ति विकास फर्म का मालिक है, जो तमिलनाडु के कई शहरों में लक्जरी विला और फ्लैटों का निर्माण करता है। ईडी की कार्रवाई रियल एस्टेट क्षेत्र या अन्य वित्तीय लेन-देन में संभावित अनियमितताओं से संबंधित जांच से जुड़ हाे सकती है। कार्रवाई की अभी विस्तृत जानकारी नहीं मिली है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ आर बी चौधरी

Most Popular

To Top