HEADLINES

पश्चिम बंगाल में आठ और देशभर में 28 निजी मेडिकल कॉलेजों पर ईडी का छापा       

कोलकाता, 03 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल के आठ गैर सरकारी मेडिकल कॉलेजों और देशभर में कुल 28 मेडिकल कॉलेजों में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज सुबह छापा मारा है। इस कार्रवाई के दौरान मेडिकल कॉलेज मालिकों के घरों और संस्थानों को खंगाला जा रहा है। ईडी सूत्रों के अनुसार, पूर्व माकपा सांसद लक्ष्मण सेठ के हल्दिया स्थित घर और उनकी स्वयंसेवी संस्था द्वारा संचालित मेडिकल और डेंटल कॉलेज में कार्रवाई चल रही। इसके साथ ही बर्धमान, बीरभूम और कोलकाता के तारातला इलाके के मेडिकल कॉलेजों में भी तलाशी अभियान जारी है। यह कार्रवाई एनआरआई कोटा से संबंधित भ्रष्टाचार के मामले में की जा रही है।

आरोप है कि फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर बड़ी रकम लेकर अयोग्य छात्रों को एनआरआई कोटा के तहत दाखिला दिया गया। सुप्रीम कोर्ट इस मामले में पहले ही नाराजगी जता चुका है। इसके बाद ईडी ने इस दिशा में सक्रियता दिखाई।

बीरभूम में जिस मेडिकल कॉलेज में तलाशी चल रही है, उसके मालिक मलय पीट पर पहले भी कई गंभीर आरोप लग चुके हैं। वह अनुव्रत मंडल के करीबी माने जाते हैं और उनके नाम मवेशी तस्करी और भर्ती घोटाले में भी शामिल होने का आरोप है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top