HEADLINES

ईडी ने एक हजार करोड़ रुपये के ‘साइबर धोखाधड़ी’ मामले में बंगाल में आठ जगहों पर मारा छापा 

ईडी के लागो का प्रतीकात्मक चित्र

नई दिल्ली, 02 जनवरी (Udaipur Kiran) । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तमिलनाडु में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की साइबर धोखाधड़ी से जुड़े मामले की जांच के सिलसिले में पश्चिम बंगाल में आठ जगहों पर छापेमारी की है।

आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि ईडी ने कोलकाता के पार्क स्ट्रीट, साल्ट लेक और बागुइहाटी इलाकों में पांच जगहों और अन्‍य जिलों में तीन ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है, जो फिलहाल जारी है। अधिकारी सूत्रों ने कहा कि साल्ट लेक इलाके में छापेमारी के दौरान ईडी के अधिकारियों ने पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।

केंद्रीय जांच एजेंसी ने बताया कि हमारे अधिकारी अब बागुइहाटी में एक उच्च श्रेणी के आवासीय परिसर के एक फ्लैट पर छापेमारी की कार्रवाई कर रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top