
सिलीगुड़ी, 17 जून (Udaipur Kiran) । आर्थिक हेराफेरी की जांच में जुटी प्रवर्तन निदेशालय की टीम मंगलवार सुबह से सिलीगुड़ी के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी में छह जगहों पर छापेमारी चल रही है। मंगलवार सुबह से ईडी की अलग-अलग टीम सिलीगुड़ी के खालपाड़ा, नतुनपाड़ा और लेकटाउन इलाकों में छह जगहों पर छापेमारी चल रही है। सूत्रों के अनुसार, यह छापेमारी वित्तीय भ्रष्टाचार के मामले में की जा रही है। ईडी नतुनपाड़ा इलाके में दो, खालपाड़ा में तीन और लेकटाउन में एक घर की तलाशी ले रही है। सुबह से ही घरों के सामने केंद्रीय बलों को तैनात कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ईडी ने नतुनपाड़ा इलाके में भी छापेमारी की थी। वहां से एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया था।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
