कानपुर, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । चकेरी थाना क्षेत्र के श्याम नगर स्थित एक घर में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने शुक्रवार को छापा मारा है। ऐसी खबर सोशल मीडिया में चल रही है। हालांकि इस संबंध में स्थानीय पुलिस से को कोई जानकारी नहीं है।
सूत्रों की मानें तो राज कुंद्रा से जुड़े मामले में शुक्रवार को एक गोपनीय एजेंसी की टीम चकेरी क्षेत्र में स्थित श्याम नगर के रहने वाले नर्वदा श्रीवास्तव के बड़े बेटे अरविंद के घर पहुंचने की सूचना है। अरविंद श्रीवास्तव कानपुर आईआईटी से इंजीनियरिंग करने के बाद बाहर नौकरी करते हैं। वह अपने परिवार के साथ सिंगापुर में रहते हैं। वह सिंगापुर में राज कुंद्र प्रोडक्शन का काम संभाल रहे थे। हालांकि वर्तमान में वह क्या करते हैं, इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है। खबर है कि मुम्बई पुलिस ने वर्ष 2021 में एक मुकदमा दर्ज किया था। जिसकी जांच प्रवर्तन निदेशालय को सौंपी गयी थी।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल