Haryana

बहादुरगढ़ की एक फैक्टरी ईडी का छापा

बहादुरगढ़ में रोहतक-दिल्ली रोड स्थित फैक्टरी एलायड स्ट्रिप्स लिमिटेड।

झज्जर, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । बहादुरगढ़ क्षेत्र में दिल्ली-रोहतक रोड पर स्थित एक बंद फैक्टरी एलायड स्ट्रिप्स लिमिटेड में गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापा मारा। ईडी की टीम ने यहां दिनभर दस्तावेजों और कंप्यूटरों को खंगाला। ईडी की यह कार्रवाई वर्ष 2022 में दर्ज हुए 1392 करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड केस से संबंधित है।

रोहतक-रोहतक रोड पर आसौदा गांव के पास स्थित एलायड स्ट्रिप्स लिमिटेड में गुरुवार सुबह करीब 7:30 बजे ईडी की टीम ने दस्तक दी। टीम में छह से अधिक अधिकारी शामिल थे। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान सुरक्षा के लिए टीम के साथ थे। उस समय फैक्टरी परिसर में केवल कुछ सुरक्षा गार्ड ही मौजूद थे। ईडी का छापा पड़ने की सूचना पर कंपनी प्रबंधन के लोग व कुछ कर्मचारी पहुंच गए।

ईडी अधिकारियों के आदेश पर सीआरपीएफ जवानों ने फैक्टरी कर्मी या प्रबंधन के लोगों के बाहर आने जाने पर पूरी तरह से रोक लगाई दी। बताया गया है कि ईडी की टीम ने फैक्टरी परिसर से कंपनी की बैंक ट्रांजेक्शंस से जुड़े काफी कागजात कब्जे में लिए हैं। बताया जा रहा है कि वर्ष 2022 में 1392 करोड़ रुपये का एक बैंक फ्रॉड सामने आया था। जिसके बाद सीबीआई ने मामला दर्ज किया था और बाद में ईडी ने पीएमएलए यानी प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी।

जानकारी के अनुसार यह फैक्टरी विधायक राव दान सिंह के बेटे अक्षत सिंह के परिवार से यह कंपनी जुड़ी है। महेंद्र अग्रवाल और गौरव अग्रवाल कंपनी के मुख्य प्रमोटर हैं। इनके अलावा अंकित जैन, प्रदीप अग्रवाल, दीपक गर्ग और रवींद्र कुमार कंपनी में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के सदस्य बताए जा रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज कुमार सक्सैना

Most Popular

To Top