चंडीगढ़, 15 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पंजाब के रियल एस्टेट कारोबारी और मोहाली से आम आदमी पार्टी (आआपा) के विधायक कुलवंत सिंह के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीमों ने मंगलवार को कई घंटे तक सर्च अभियान चलाया।
विधायक कुलवंत सिंह एक रियल एस्टेट कंपनी के मुखिया हैं। मंगलवार को ईडी की दिल्ली की टीम स्थानीय पुलिस के साथ सुबह मोहाली में जेएलपीएल स्थित कुलवंत सिंह के आवास पर पहुंची। ईडी के सूत्रों के मुताबिक यह छापेमारी पर्ल एग्रोटेक कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएसीएल) में हुए घोटाले से जुड़ी है। आरोप है पीएसीएल के निदेशकों ने कथित तौर पर निवेशकों के पैसे को कई स्थानों पर स्थित फर्जी कंपनियों में स्थानांतरित करके गबन किया था। फिर इन पैसों को नकद में निकालकर पीएसीएल के प्रमुख सहयोगियों को सौंप दिया गया और फिर हवाला के जरिए भारत से बाहर की कंपनियों को संपत्ति खरीदने के लिए स्थानांतरित कर दिया गया। इसी मामले की पड़ताल ईडी कर रही है। ईडी के अधिकारियों ने कुलवंत सिंह के आवास, दफ्तर व अन्य कई ठिकानों पर करीब आठ घंटे तक सर्च की।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
