Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित राजीव भवन में ईडी का छापा

छत्तीसगढ़ कांग्रेस  मुख्यालय राजीव भवन

रायपुर 25 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । राजधानी रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ कांग्रेस के मुख्यालय राजीव भवन में आज मंगलवार काे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने दबिश दी है। वहीं इस छापे पर गृहमंत्री विजय शर्मा का बयान सामने आया है। जिसमें उन्हाेंने कहा- ईडी का छापा वहां पड़ा है जहां भ्रष्टाचार का पैसा लगा है। कोई व्यक्ति बड़ा है तो उसके सामने कानून छोटा नहीं होता। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दो अफसर राजीव भवन पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि ये अफसर सुकमा और कोंटा में राजीव भवन के निर्माण को लेकर पूछताछ करने आए हैं। कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इस बीच, कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।उल्लेखनीय है कि पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के घर में जब ईडी के अफसरों ने दबिश दी थी, तो उनके पास से कुछ दस्तावेज मिले थे। इन दस्तावेजों में कांग्रेस भवन के निर्माण में राशि देने का उल्लेख था। ईडी के अफसरों को आशंका है, कि शराब घोटाले का पैसा भवन निर्माण में इस्तेमाल हुआ है। इसी मामले में पूछताछ करने के लिए ईडी अफसर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के मुख्यालय पहुंचे हुए थे। -छापे पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा-जो भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं सबको जेल जाना चाहिए छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित राजीव भवन में छापे पर गृहमंत्री विजय शर्मा का बयान सामने आया है। डिप्टी सीएम शर्मा ने कहा- ईडी का छापा वहां पड़ा है जहां भ्रष्टाचार का पैसा लगा है। कोई व्यक्ति बड़ा है तो उसके सामने कानून छोटा नहीं होता। जितना नोट छापा है उसके विरुद्ध ये छापा है। शराब घोटाला छत्तीसगढ़ के बच्चे- बच्चे जानते हैं। ईडी अपनी कार्रवाई कर रही है। जो भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं सबको जेल जाना चाहिए।

—————

(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Most Popular

To Top