HimachalPradesh

कुल्लू के निजी अस्पताल में ईडी की रेड

ईडी की टीम कुल्लू

कुल्लू, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । हिमाचल के ऊना, कांगड़ा, मंडी जिलों के साथ कुल्लू में भी बुधवार सुबह से ईडी की छापेमारी चल रही है।

कुल्लू जिला के मुख्यालय में ईडी की रेड से स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े संस्थानों में दहशत का माहौल बन गया है। बताया जा रहा है कि ईडी की रेड आयुष्मान कार्ड घोटाले मामले को लेकर हुई है।

जानकारी के अनुसार आयुष्मान कार्ड को लेकर कई स्वास्थ्य संस्थानों में घोटाला होने की सूचना ईडी को प्राप्त हुई। ईडी की टीम ने सुरक्षा कर्मियों के साथ बुधवार सुबह करीब 11 बजे भुंतर के समीप एक निजी अस्पताल में दबिश दी तो वहीं उसके साथ ही कुल्लू मुख्यालय स्थित भी उसी निजी अस्पताल की दूसरी शाखा में भी दबिश दे दी।

ईडी की रेड के बाद अस्पताल में अन्य कार्य सामान्य रूप से हो रहे हैं। मरीजों की जांच भी रोजमर्रा की तरह चली हुई है। ईडी टीम के साथ आए सुरक्षा कर्मी हर व्यक्ति पर नजर रखे हुए हैं। दूसरी ओर ईडी की टीम अस्पताल के रिकॉर्ड खंगाल रही है। अभी तक ईडी ने इस छापेमारी कोई बयान नहीं दिया है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top