HEADLINES

ईडी ने गुरुग्राम जमीन से जुड़े मामले में कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा से की पूछताछ

जमीन मामले में पूछताछ के बाद ईडी कार्यालय से बाहर निकलते रॉबर्ट वाड्रा

नई दिल्ली, 15 अप्रैल (Udaipur Kiran) । प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा से हरियाणा के गुरुग्राम स्थित भूमि सौदे से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की। हालांकि, वाड्रा ने एजेंसी के समन को राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय ने हरियाणा के गुरुग्राम के शिकोहपुर गांव की जमीन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा को समन भेजकर आज पूछताछ के लिए बुलाया था। यह मामला रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी के गुरुग्राम में जमीन की खरीद से जुड़ा है। जांच के सिलसिले में नया समन मिलने के बाद रॉबर्ट वाड्रा आज सुबह केंद्रीय जांच एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए ईडी कार्यालय दो किलोमीटर पैदल गए।

केंद्रीय जांच एजेंसी से पूछताछ के पहले उन्होंने मीडिया से बातचीत में ईडी के समन को राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया। उन्होंने कहा कि पूछताछ में पहले भी ईडी के साथ घंटों बिताए हैं, हजारों पेज के जवाब साझा किए हैं, लेकिन फिर भी केंद्रीय जांच एजेंसी उनके खिलाफ मामले उठा रही है। उन्होंने कहा, ‘अगर मैं देश के मुद्दों पर बोलूं, सरकार की नीतियों की आलोचना करूं या राजनीति में आने की बात करूं, तो मुझे रोकने के लिए पुरानी फाइलें निकाल ली जाती हैं। मैं डरने वाला नहीं हूं। जनता मेरे साथ है।’

इससे पहले भी प्रवर्तन निदेशालय ने रॉबर्ट वाड्रा को हरियाणा के शिकोहपुर भूमि सौदे से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में 8 अप्रैल को समन भेजा था। वाड्रा पहले समन पर उपस्थित नहीं हुए थे। दोबारा उन्हें पूछताछ के लिए ईडी के समक्ष उपस्थित होने के लिए कहा गया, क्योंकि जांच एजेंसी उनकी फर्म स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी से संबंधित कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच कर रही है। इससे पहले संघीय जांच एजेंसी ने एक अन्य धन शोधन मामले में वाड्रा से पूछताछ की थी।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top