मुरैना, 29 जनवरी (Udaipur Kiran) । फर्जी दस्तावेजों से विदेशों में व्यवसाय किये जाने की शिकायत मिलने पर ईडी ने जय श्री गायत्री फूड प्रोक्ट्स कम्पनी के मुरैना सहित 9 स्थानों पर सुबह छापामार कार्यवाही आरंभ की है। खबर लिखे जाने तक यह कार्यवाही निरंतर जारी है। यह कार्रवाई कंपनी के डायरेक्टर किशन मोदी, राजेंद्र प्रसाद मोदी समेत अन्य के खिलाफ है। मनी लॉर्डिंग की शिकायत मिलने पर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कार्यवाही की योजना बनाई है। मुरैना से आरंभ हुई गायत्री दूध डेयरी सीहोर में जय श्री गायत्री फूड प्रोक्ट्स कम्पनी में तब्दील हो गई। दो वर्ष पूर्व इसका व्यवसाय 384 करोड़ रूपये से अधिक हो गया। कम्पनी द्वारा दूध के अनेक उत्पाद निर्मित कर विदेशों में सप्लाई किये जाते थे। इनमें सबसे अधिक पनीर की सप्लाई खाड़ी देशों में की जा रही थी। विगत दिवस 31 जुलाई 2024 को ईओडब्ल्यू की कार्यवाही के बाद कम्पनी पर तालाबंदी तक हो गई थी, कुछ समय पहले कम्पनी द्वारा पुन: दुग्ध उत्पाद का निर्माण आरंभ कर दिया गया है।
बुधवार सुबह लगभग 6 बजे जय श्री गायत्री फूड प्रोक्ट्स कम्पनी के मूल स्थान मुरैना में गणेशपुरा स्थित घर से लेकर सीहोर भोपाल सहित 9 स्थानों पर ईडी के दल ने दस्तक दी। भोपाल के मोदी भवन तथा सीहोर में कम्पनी परिसर सहित 8 स्थानों पर यह कार्यवाही सुबह 6 बजे आरंभ हो गई जबकि मुरैना में सुबह 8 बजे कार्यवाही शुरू हुई है।
मुरैना स्थित घर का ताला एक कारीगर से तुडवाया गया।
ईडी दल द्वारा मुरैना के घर में प्रवेश करने के बाद अंदर के दरवाजे सहित बक्सा व अलमारी मिलाकर कुल एक दर्जन से अधिक ताले तोड़े गये, इसके बाद कार्यवाही आरंभ हुई। कम्पनी के संचालकगण पर आरोप लगाया गया है कि यह मिलावटी दूध से पनीर, घी, मक्खन, श्रीखण्ड, छाछ, चीज का निर्माण कर रहे थे। इन उत्पाद को देश विदेश में बेचने के लिये फर्जी लेब रिपोर्ट का उपयोग निरंतर किया जा रहा था।
स मामले में सरकार की एजेंसियों को शिकायत मिली है कि रिपोर्टस के लिये 63 फर्जी लैब सर्टिफिकेट्स का उपयेाग किया गया है। इसके आधार पर दुग्ध उत्पादों को बहरीन, हांगकांग, सिंगापुर, ओमान, कतर ओर यूएइ्र जैसे देशों में निर्यात करने किया गया। 6 माह पहले आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) द्वारा भी इकाई से संबंधित सभी स्थानों पर छापामार कार्यवाही की गई थी। उस दौरान इकाई संचालक किशन मोदी अरब देश की ओर चला गया था। कुछ दिवस बाद हाजिर होने पर ईओडब्ल्यू ने अपने कार्यवाही को पूर्ण अंजाम दिया था। उस समय भी मिलावटी उत्पाद का निर्माण तथा बोगस फर्मों पर माल की डिलेवरी किये जाने की जांच की गई थी। इस कार्यवाही के दौरान कम्पनी में विदेशी निवेश का भी खुलासा हो सकता है।
सीआरपीएफ सशस्त्र बल के साथ मुरैना पुलिस भी थी तैनात –
गणेशपुरा स्थित राजेन्द्र मोदी, किशन मोदी के घर ईडी की कार्यवाही के दौरान अधिकारियों के साथ सीआरपीएफ का सशस्त्र बल था। कार्यवाही से पूर्व मुरैना सिटी कोतवाली से भी पुलिस बल मौके पर बुलाया गया। सुबह से दोपहर तक घर के दरवाजे पर ग्वालियर परिवहन कार्यालय में पंजीकृत दो वाहनों के साथ सशस्त्र बल दिखाई दिया। मुरैना पुलिस भी व्यवस्था को बनाये रखने में जुटी हुई थी।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेंद्र
—————
(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा