HEADLINES

जमीन कारोबारी कमलेश कुमार के खिलाफ ईडी ने दाखिल किया आरोप पत्र

आरोपित की तस्वीर

रांची, 24 सितंबर (Udaipur Kiran) । कांके जमीन फर्जीवाड़ा मामले में आरोपित जमीन कारोबारी कमलेश कुमार के खिलाफ ईडी ने पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश योगेश कुमार की अदालत में मंगलवार को आरोप पत्र दायर कर दिया है। आरोप पत्र में कमलेश के साथ कांके सीओ जय कुमार राम सहित छह लोगों के नाम शामिल हैं।

कमलेश के खिलाफ सरकारी और रैयती जमीन पर अवैध ढंग से कब्जा करने, जमीन का नेचर बदलकर बेचने सहित अन्य आरोप है। आरोप पत्र में ईडी ने जमीन के पूरे घोटाले की विस्तृत जानकारी दी गयी है। 26 जुलाई को ईडी की टीम ने पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार किया था। जमीन कारोबारी कमलेश पर 300 एकड़ जमीन पर कब्जा करने का आरोप है। 21 जून को कमलेश के ठिकाने पर ईडी ने छापेमारी की थी। छापेमारी में उसके आवास से एक करोड़ नकद के साथ 100 रायफल की गोलियां बरामद किया गया था। कांके थाने में दर्ज दो केस और गोंदा थाना में दर्ज दो केस यानी कुल चार केस को टेकओवर कर ईडी ने कमलेश कुमार, अमरेंद्र कुमार पांडे और नूरुल अंसारी के खिलाफ ईसीआईआर केस दर्ज की है।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top