
जयपुर, 7 मार्च (Udaipur Kiran) । सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के राष्ट्रीय अध्यक्ष को प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। इसके बाद ईडी की टीम ने जयपुर में एसडीपीआई के प्रदेश कार्यालय में सर्च किया। एसडीपीआई के कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने कार्रवाई का विरोध कर प्रदर्शन करने पर लालकोठी थाना पुलिस ने समझाइश कर लोगों को हटाया। ईडी की टीम को सर्च में प्रदेश कार्यालय से कुछ डॉक्यूमेंट मिले हैं। जयपुर के लालकोठी इलाके में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) का प्रदेश कार्यालय है। ईडी की टीम ने प्रदेश कार्यालय पर सर्च अभियान चलाया। इस बीच एसडीपीआई के कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई का विरोध किया। प्रदर्शन करने के साथ ही ईडी गो बैक के नारे लगाए। लालकोठी थाना पुलिस सूचना देकर मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने लोगों से समझाइश कर वहां से हटाया। ईडी को ऑफिस से कुछ डॉक्यूमेंट मिले है। सर्च अभियान में ईडी को क्या सबूत हाथ लगे है, इसका खुलासा होना बाकी है। हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम को लेकर ईडी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
ईडी सूत्रों के मुताबिक ईडी की टीम ने सोमवार को एसडीपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोइदीन कुट्टी के उर्फ एमके फैजी को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे नई दिल्ली से धन शोधन निवारण अधिनियम-2002 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया। एसडीपीआई पीएफआई का एक राजनीतिक फ्रंट है। एमके फैजी 2018 से एसडीपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष है। पटियाला हाउस कोर्ट ने एमके फैजी को 6 दिन के लिए ईडी हिरासत में भेजा है।
—————
(Udaipur Kiran)
