West Bengal

ईडी फिर सक्रिय, राशन भ्रष्टाचार मामले में जांच एजेंसी ने हावड़ा में की छापेमारी

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)

हावड़ा, 12 फरवरी (Udaipur Kiran) । राशन भ्रष्टाचार मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) एक बार फिर सक्रिय हो गई है। इस मामले की जांच के सिलसिले में ईडी के अधिकारी बुधवार सुबह से ही तलाशी अभियान चला रहे हैं। उन्होंने हावड़ा में तीन स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया है। व्यापारियों के घरों और गोदामों पर भी निगरानी रखी जा रही है।

बुधवार सुबह ईडी की कई टीमें कोलकाता कार्यालय से रवाना हुईं। सुबह-सुबह उनका एक समूह हावड़ा के जगतबल्लभपुर के दक्षिण संतोषपुर में कृष्णपद मल नामक धान व्यापारी के घर पहुंचा। दूसरे समूह ने भी उनके गोदाम में तलाशी अभियान चलाया है। इसके अलावा, हावड़ा में एक सहकारी समिति पर भी ईडी की कार्रवाई चल रही है। खबर है कि हावड़ा के श्यामपुर के ससाती स्थित व्यवसायी पार्थेंदु जाना के घर पर भी तलाशी अभियान चल रहा है।

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top