
धर्मशाला, 03 मार्च (Udaipur Kiran) ।
नागरिक अस्पताल शाहपुर में सोमवार को स्थानीय विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। उपमुख्य सचेतक द्वारा बैठक की अध्यक्षता करते हुए रोगी कल्याण समिति से सम्बंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। रोगी कल्याण समिति के तहत वित्त वर्ष 2025-26 में 37 लाख 66 हजार 264 रुपए की धनराशि व्यय करने का बजट अनुमोदित किया गया। जबकि विभिन्न संसाधनों से रोगी कल्याण समिति को 34 लाख 500 रुपए की आय होने की संभावना है। 5 लाख 14 हजार 19 रुपए पिछले वर्ष के हैं।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सफाई कर्मचारियों के काम करने के समय में बढ़ोतरी की जाए एवं उनका मानदेय बढ़ाया जाए। बैठक में यह भी सहमति बनी कि हॉस्पिटल परिसर में एक दवाइयों की दुकान खोली जाए जिसका संचालन रोगी कल्याण समिति के माध्यम से हो।
बैठक में यह भी निर्णय हुआ कि हॉस्पिटल में बढ़ते हुए काम के मद्देनजर यहां पर दो पद डांटा एंट्री ऑपरेटर के भी सृजित किए जाएं ताकि हॉस्पिटल के विभिन्न कार्य सुगमता से हो सकें।
उपमुख्य सचेतक ने कहा कि रोगी कल्याण समिति को आर्थिक तौर पर और अधिक सशक्त किया जाए ताकि मरीजों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके। मरीजों को अच्छी सुविधा देना ही हमारा उद्देश्य है ।
गत दो वर्षों के दौरान नागरिक हॉस्पिटल शाहपुर में 2,67,467 मरीजों ने पंजीकरण करवाया जबकि 15029 लोगों ने दांत से संबंधित अपना इलाज करवाया। 3892 माइनर सर्जरी की गई तथा 341 डिलीवरी करवाई गई। इन दो वर्षों में 14,742 एक्सरे किए तथा लैब के माध्यम से 4,08,484 विभिन्न परीक्षण किए गए।
उपमुख्य सचेतक ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक मज़बूत बनाने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है।
बीएमओ डॉ.कविता ठाकुर ने मुख्यातिथि तथा अन्य आए हुए कमेटी के सदस्यों का स्वागत किया एवं आभार जताया। उन्होंने हॉस्पिटल में संचालित किए जा रहे विभिन्न कार्यों बारे उपमुख्य सचेतक एवं आरकेएस के सदस्यों को अवगत करवाया।
इस अवसर पर एसडीएम शाहपुर करतार चंद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, नगर पार्षद तथा कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया
