Jharkhand

ईसीएल के निदेशक  नीलाद्री रॉय ने  राजमहल क्षेत्र का  किया दौरा

खनन क्षेत्र का निरीक्षण करते निदेशक एवं अन्य
जांच करते अधिकारी

गोड्डा, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के अतर्गत कार्य कर रही ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (ईसीएल) के राजमहल क्षेत्र का निदेशक (तकनीकी), संचालन,परियोजना एवं योजना नीलाद्री रॉय ने गुरुवार को दौरा किया। दौरे के दौरान उन्होंने राजमहल परियोजना के तालझारी, बसडीहा, लोहंडिया पैच, बीएलएस और डीप माइंस का निरीक्षण कर उत्पादन-उत्पादकता सुधार के सुझाव दिए।

रॉय ने डुमरिया कद्दू टोला पुनर्वासन स्थल का दौरा कर पुनर्वास कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया और हुर्रा ‘सी’ परियोजना का गहन निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। राजमहल हाउस में आयोजित बैठक में उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों, पुनर्वास और विस्थापन दल के अधिकारियों एवं आउटसोर्स कंपनियों के प्रतिनिधियों से चर्चा कर सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उत्पादन और पुनर्वासन कार्यों में तेजी लाने पर जोर दिया। रॉय ने कहा कि बेहतर टीमवर्क और समयबद्ध कार्य से राजमहल क्षेत्र की परियोजनाओं को नई ऊंचाई पर ले जाया जा सकता है।

दौरे के दौरान क्षेत्रीय महाप्रबंधक ए.एन. नायक, अतिरिक्त महाप्रबंधक (खनन) दिनेश शर्मा, परियोजना पदाधिकारी सतीश मुरारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / रंजीत कुमार

Most Popular

To Top