
गोड्डा, 23 अप्रैल (Udaipur Kiran) । ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक सतीश झा ने बुधवार को झारखंड स्थित राजमहल क्षेत्र का दौरा किया और विभिन्न खनन परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।
दौरे की शुरुआत क्षेत्रीय महाप्रबंधक ए. एन. नायक की ओर से स्वागत के साथ हुई। इसके बाद झा ने तालझारी, पहाड़पुर, बसडीहा, लोहांडिया और बीएलएस सहित कई खनन स्थलों का निरीक्षण किया और उत्पादन एवं उत्पादकता संबंधी निर्देश दिए।
उन्होंने 28 हजार लीटर जल क्षमता वाले दो जल टैंकरों का उद्घाटन भी किया, जो अग्निशमन और मिस्टगन जैसी सुविधाओं से लैस हैं।
इसके अलावा, उन्होंने मेकॉन की ओर से निर्मित किए जा रहे 10 मिलियन टन प्रतिवर्ष क्षमता वाले कोयला प्रबंधन संयंत्र (सीएचपी) के निर्माण कार्य की समीक्षा की और समयबद्ध पूर्णता के निर्देश दिए।
झा ने हुर्रा ‘सी’ परियोजना का भी दौरा किया और जुबैरी एशियन द्वारा बनाए जा रहे 10 एमटीवाई क्षमता के सीएचपी के कार्यों का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
दौरे के दौरान ए. एन. नायक सहित परियोजना पदाधिकारी सतीश मुरारी, संजय कुमार एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / रंजीत कुमार
