HimachalPradesh

ईसीआई ने चुनाव प्रक्रिया को सुदृढ़ करने को राजनीतिक दलों से सीधा संवाद किया शुरू

शिमला, 06 मई (Udaipur Kiran) । भारतीय निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने राष्ट्रीय और राज्य स्तर के राजनीतिक दलों के साथ सीधे संवाद की पहल शुरू की है। यह पहल लोकतांत्रिक प्रक्रिया को अधिक समावेशी और सहभागितापूर्ण बनाने के उद्देश्य से की गई है।

इस संवाद के माध्यम से राजनीतिक दलों के अध्यक्षों को आयोग के साथ सीधे अपनी समस्याओं, सुझावों और विचारों को साझा करने का अवसर मिल रहा है, जिससे पारदर्शिता और सहयोग को बढ़ावा मिल रहा है।

इससे पूर्व आयोग द्वारा देशभर में 4,700 से अधिक सर्वदलीय बैठकों का आयोजन करवाया जा चुका है, जिनमें 28,000 से अधिक दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और निर्वाचन संबंधी विषयों पर व्यापक चर्चा की।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top