Haryana

फरीदाबाद : दिव्यांगजन मतदाताओं का सहयोगी रहेगा ईसीआई ‘सक्षम एप’

दिव्यांग वोटर का फाइल फोटो

फरीदाबाद, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । निर्वाचन आयोग द्वारा हरियाणा विधानसभा चुनाव में हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सार्थक कदम उठाए गए हैं। इन्हीं प्रयासों के अंतर्गत दिव्यांगजनों के लिए मताधिकार का प्रयोग सहज एवं सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से सक्षम एप बनाया गया है। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि यह मोबाइल एप दिव्यांगजनों की सुविधा को देखते हुए बनाया गया है, जिसके माध्यम से दिव्यांगजन मतदान करते हुए अपने अधिकार का प्रयोग कर सकते हैं।

दिव्यांगजन चुनाव से जुड़ी मतदाता केंद्रित विभिन्न सेवाओं का लाभ उठाने के लिए इस एप का उपयोग भी कर सकते हैं। डीसी ने बताया कि सक्षम एप के इंटरफेस को दिव्यांगजनों की जरूरतों को देखते हुए उनके अनुकूल बनाया गया है। सक्षम एप के माध्यम से दिव्यांग वोटर मतदाता सूची में अपना नाम चेक करने के साथ ही पोलिंग बूथ की लोकेशन, बूथ तक आवागमन के लिए व्हीलचेयर के लिए भी अनुरोध कर सकता है।

चुनावी प्रक्रिया से संबंधित अन्य प्रकार की सेवाओं के लिए अनुरोध कर सकता है। यहां तक कि चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार के बारे में जानकारी भी प्राप्त कर सकता है। उन्होंने बताया कि सक्षम एप द्वारा दिव्यांग मतदाता मतदान को लेकर किसी भी प्रकार की समस्या के लिए संपर्क कर सकता है व शिकायत भी दर्ज कर सकता है। सक्षम एप गूगल प्ले स्टोर से अपने एंड्रॉयड मोबाइल पर डाउनलोड करें।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top