Uttar Pradesh

जेल की दीवारों में प्रार्थना और खुशियों की गूंज

जिला कारागार मीरजापुर।

– बंदियों के कल्याण के लिए क्रिसमस कार्यक्रम का आयोजन

मीरजापुर, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिला कारागार में सोमवार को सेन्टमेरी स्कूल के प्रिंसिपल फादर जैकब बोना डीसूजा के नेतृत्व में एक भव्य प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम क्रिसमस के उपलक्ष्य में जेल में निरुद्ध बंदियों के कल्याण के लिए आयोजित किया गया था।

फादर जैकब ने प्रभु यीशु के महान कार्यों का उल्लेख करते हुए बंदियों के लिए कल्याण और शांति की प्रार्थना की। इसके साथ ही, स्कूल के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर माहौल को आनंदमय बना दिया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल की ओर से बंदियों को केक, फल, और वस्त्र वितरित किए गए। जेल अधीक्षक डॉ. राजेंद्र प्रताप चौधरी ने इस आयोजन की सराहना करते हुए इसे बंदियों के लिए प्रेरणादायक बताया। इस अवसर पर जेल प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी, सेन्टमेरी स्कूल की हेड मिस्ट्रेस सिस्टर टेरेस मोन्टेरो, शिक्षक उपस्थित रहे।

स्कूल की ओर से भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की इच्छा व्यक्त की गई। जेल अधीक्षक ने स्कूल टीम का धन्यवाद करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बंदियों को सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करते हैं। कार्यक्रम के दौरान जेल प्रशासन और स्कूल के सदस्यों ने मिलकर इस आयोजन को सफल बनाया।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top