West Bengal

मरम्मत कार्यों के चलते आठ दिनों के लिए ईस्ट-वेस्ट मेट्रो सेवाएं बंद 

ईस्ट-वेस्ट मेट्रो सेवा

कोलकाता, 13 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । मरम्मत कार्यों के चलते ईस्ट-वेस्ट मेट्रो सेवाएं आज से आठ दिनों के लिए बंद

रहेंगी।

मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार से चार दिन यानी 16 फरवरी तक और फिर 20 फरवरी से 23 फरवरी तक ईस्ट-वेस्ट मेट्रो पूर्ण बंद रहेगा। कोलकाता मेट्रो रेल द्वारा की गई पूर्व घोषणा के अनुसार, इस लाइन पर पावर ब्लॉक किया गया है। हालांकि, माध्यमिक परीक्षार्थियों को ध्यान में रखते हुए तथा यात्रियों पर दबाव कम करने के लिए पर्याप्त सरकारी बसें उपलब्ध कराई जा रही हैं। नौका सेवाएं भी चालू रखी गई हैं। एस्प्लेनेड से सियालदह तक ईस्ट-वेस्ट मेट्रो का ट्रैक और सुरंग का काम पूरा हो गया है। सेवा शुरू करने के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण कदम स्वचालित सिग्नलिंग प्रणाली या संचार आधारित ट्रेन नियंत्रण (सीबीटीसी) प्रणाली का परीक्षण बाकी है। कोलकाता मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनी के अनुसार पावर ब्लॉक डेढ़ महीने तक लगा रहेगा।

चूंकि, ग्रीन लाइन डेढ़ महीने के लिए बंद रहने से यात्रियों की परेशानी बढ़ेगी। इसलिए इन पहलुओं पर विचार करते हुए मेट्रो अधिकारियों ने इस कार्य को दो चरणों में पूरा करने निर्णय लिया है, जिसमें कुल आठ दिन का पावर ब्लॉक लगेगा। इसी तरह साल्ट लेक सेक्टर पांच से हावड़ा मैदान तक की सेवाएं आज 13 फरवरी से 16 फरवरी और 20 फरवरी से 23 फरवरी तक पूरी तरह बंद रहेंगी।

उल्लेखनीय है कि, साल्ट लेक सेक्टर पांच से सियालदह और एस्प्लेनेड से हावड़ा मैदान तक प्रतिदिन लगभग 80 हजार से एक लाख यात्री यात्रा करते हैं। इस समय राज्य में माध्यमिक परीक्षाएं चल रही हैं। इसलिए दैनिक यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।

पश्चिम बंगाल बस एवं मिनी बस मालिक संघ के महासचिव प्रदीप नारायण बसु ने बताया कि परिवहन विभाग के अनुरोध पर तथा यात्रियों एवं परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए आज से इस मार्ग पर निजी बसों के परिचालन (ट्रिप) बढ़ाए जा रहे हैं। बंगाल बस-मिनी बस समन्वय संघ के महासचिव राहुल चटर्जी ने बताया कि एक ओर जहां बस ट्रिप बढ़ाई जा रही हैं दूसरी तरफ निजी बस मालिकों की ओर से पूरी व्यवस्था की निगरानी के लिए हावड़ा और साल्ट लेक में सहायकों को तैनात किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / गंगा

Most Popular

To Top