Uttar Pradesh

पूर्व छात्र किसी भी विश्वविद्यालय की धरोहर से कम नहीं होते : कुलपति

पूर्व छात्र किसी भी विश्वविद्यालय की धरोहर से कम नहीं होते

कानपुर, 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पूर्व छात्र किसी भी विश्वविद्यालय के लिए धरोहर के समान होते हैं और वे पूर्व छात्र विश्वविद्यालय और उनके वर्तमान विद्यार्थियों के लिए अवसरों को पैदा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। हमारे विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों के कई पूर्व छात्र आज देश और विदेश में महत्वपूर्ण पदों पर प्रतिष्ठित हैं। यह बातें बुधवार को छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय एलुमनाई एसोसिएशन द्वारा एलुमनाई टॉक-विजन सीएसजेएमयू : रोल ऑफ़ एल्यूमिनी इन द हॉलिस्टिक डेवलपमेंट ऑफ़ यूनिवर्सिटी के सफल आयोजन में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय पाठक ने कही।

कुलपति ने बताया कि जिसमें भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना जैसे प्रमुख नाम शामिल है, जो विश्वविद्यालय के विजन को साकार करने में सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि समय-समय पर एलुमनाई संगठन द्वारा एलुमनाई मीट, प्लेसमेंट ड्राइव, एलुमनाई अवार्ड, इंटर्नशिप, इत्यादि आयोजित करवानी चाहिए जिससे पूर्व छात्रों के लाभ विद्यार्थियों को प्राप्त हो सके।

कार्यक्रम के सह अध्यक्ष प्रति कुलपति प्रो सुधीर कुमार अवस्थी ने कहा कि हमारे पूर्व छात्र मानवीय मूल्य एवं संस्कारों की सीख देने वाले सेशन आयोजित करें । उन्होंने तकनीक का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग कर विद्यार्थियों को विकसित करवाने पर बल दिया।

आगरा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति एवं सीएसजेएम विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र डॉ अरविंद दीक्षित ने कहा कि पूर्व छात्रों की एक कमेटी बनाई जाए और उन्हें दायित्व भी सौंपे जाएं और उनके सहयोग से किसी एक प्रोजेक्ट पर कार्य किया जाए। उन्होंने एडवांस पॉलीमर प्रोजेक्ट का एक उदाहरण दिया।

पूर्व छात्र एवं वरिष्ठ ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ ए एस प्रसाद ने कहा कि वर्तमान दौर में विद्यार्थियों की मनोदशा को देखते हुए हेल्थ एंड वैलनेस पर एलुमनाई एसोसिएशन द्वारा कार्य किया जाए उन्होंने एलुमनाई द्वारा विद्यार्थियों के लिए स्पेशल सेशन आयोजित करने को कहा।

कानपुर यूनिवर्सिटी टीचर एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ बी डी पांडे ने एलुमनाई की ब्रांडिंग बढ़ाने पर भी जोर दिया। पूर्व छात्र मुकेश अग्रवाल ने इंडस्ट्री की डिमांड के अनुसार रोजगारपरक शिक्षा तो वहीं सी ए अर्जित गुप्ता ने रोजगार सृजन पर फोकस किया।

निदेशक महाविद्यालय विकास परिषद प्रो आर के द्विवेदी ने कहा कि विभिन्न जनपदों के महाविद्यालय एलुमनाई कमेटी बनाएं और अपने पूर्व छात्रों के सेशन आयोजित कराए। कुलसचिव डॉ अनिल कुमार यादव ने पूर्व छात्रों से अपने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करने एवं उन्हें रोजगार एवं इंटर्नशिप उपलब्ध कराने के लिए सहयोग देने को कहा।

निदेशक एलुमनाई डॉ सिधांशु राय ने कहा कि विभिन्न जनपदों एवं प्रदेशों में एलुमनाई एसोसिएशन के चैप्टर खोले जाएंगे । उन्होंने कहा कि विशेषज पूर्व छात्रों का एक पूल बनाकर नवाचार और स्टार्टअप में सहयोग लिया जाएगा।

धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव डॉ अनिल कुमार यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संयोजन निदेशक एलुमनाई डॉ सिधांशु राय द्वारा एवं सहसंयोजन डॉ विवेक सचान निदेशक कैंपस एलुमनाई द्वारा किया गया।

इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्यों सी ए अर्जित गुप्ता,सुशील कुमार मिश्रा, मुकेश अग्रवाल, अंकित श्रीवास्तव, डॉ दीपक श्रीवास्तव, शुभांक गुप्ता, डॉ दिवाकर मिश्रा ,मुकेश पालीवाल, हरि भाऊ खांडेकर सहित प्लेसमेंट सेल इनोवेशन फाउंडेशन एवं इंटर्नशिप सेल के अधिकारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद

Most Popular

To Top