Bihar

राज्य स्तरीय जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता के लिए पूर्वी चंपारण की टीम का हुआ चयन 

चयनित खिलाड़ी

-सीतामढ़ी में 14 से 16 दिसम्बर तक आयोजित होगा मुकाबला

पूर्वी चंपारण,08 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।बिहार राज्य कबड्डी संघ के तत्वाधान में 50वीं राज्य स्तरीय जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता के लिए पूर्वी चंपारण की जूनियर बालिका कबड्डी टीम का चयन रविवार को मोतिहारी खेल भवन में सम्पन्न हुआ।

चयन के लिए ट्रायल देने जिले के विभिन्न क्षेत्रों बालिकाएं पहुंची। सभी ने अपना बेहतर प्रदर्शन का प्रयास किया। जिसमें श्वेता कुमारी, अंजली कुमारी, सीमा कुमारी, खुशी सिंह, अंजली कुमारी, कुमकुम गुप्ता, आस्था कुमारी, पलक राज, आरोही राज, अंशिका झा, अनन्या रानी, नीलू कुमारी, शिल्पी कुमारी, अंजली कुमारी, श्वेता कुमारी, अंजली कुमारी का चयन किया गया है। उक्त बालिका कबड्डी खिलाड़ी जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी।

मुख्य संरक्षक मुन्ना गिरी,कबड्डी संघ के अध्यक्ष अमित कुमार, प्रो. डॉ. कर्मात्मा पाण्डेय, सचिव भानू प्रकाश, रवि राज,धर्मवीर प्रसाद, अरविन्द कुमार, अमित कश्यप, कुन्दन कुमार आर्य, सोमोजीत बनर्जी, टिंकू जी, दीपक तिवारी, अंशु, विभूद शरण, रश्मि रंजन, कोमल, बेनजीर खान, पूर्णिमा यादव, अब्दुल्ला सहित जिले अन्य खेलप्रेमियो ने चयनित खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए शुभकामनाएं दीं है।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top