पूर्वी चंपारण, 20 मई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को पटना में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना अंतर्गत पूरे बिहार के लिए कुल 1002 करोड़ की 1328 योजनाओं का शिलान्यास किया।जिसमे पूर्वी चंपारण जिला के लिए 35.22 करोड़ की लागत से 86 योजनाओं का भी शिलान्यास किया गया।
कार्यक्रम का पटना से लाइव प्रसारण मोतिहारी समाहरणालय स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद सभागार में किया गया।जिसमे जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल, मोतिहारी नगर विधायक प्रमोद कुमार,मेयर प्रीति कुमारी, उप मेयर डॉक्टर लालबाबू प्रसाद, मुख्य पार्षद अरेराज नगर पंचायत अमितेश कुमार पांडे, उपमुख्य पार्षद नगर पंचायत चकिया,सुभाष कुमार, उप मुख्य पार्षद अरेराज अहमद अली आजाद एवं अन्य अतिथिगण उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है,कि मोतिहारी नगर निगम क्षेत्र में 16 करोड़ की 14 योजनाओं का शिलान्यास किया गया। इन योजनाओं में विभिन्न वार्डों में मुख्य रूप से सड़क एवं नाला निर्माण का कार्य कराया जाएगा।
ढाका नगर परिषद अंतर्गत कुल 21 योजनाओं का शिलान्यास किया गया है ,उसी प्रकार सुगौली नगर पंचायत अंतर्गत कुल 28 योजनाएं, पकड़ीदयाल नगर पंचायत अंतर्गत कुल 08 योजनाएं,चकिया नगर पंचायत अंतर्गत 03, रक्सौल नगर परिषद अंतर्गत कुल 08 योजना,केसरिया के लिए 02 योजना सहित मेंहसी और अरेराज में एक-एक योजना का आज शिलान्यास किया गया है।
शिलान्यास के लिए डीआरडीए परिसर में सभी योजनाओं की शिलापट्ट लगाई गई थी जिसका लोकार्पण विधायक प्रमोद कुमार ने किया।मौके पर विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर है।मोतिहारी नगर निगम के साथ ही जिला के सभी नगर परिषद न नगर पंचायत के विकास के लिए कुल 86 योजनाओं की सौगात दी गई है।
जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने कहा कि जिन योजनाओं का शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा किया गया है उन सभी योजनाओं को निर्धारित समय अवधि में पूर्ण कराया जाएगा।इस अवसर पर उप विकास आयुक्त शंभू शरण पांडे, डीआरडीए निदेशक डॉ कुंदन कुमार एवं जयराम चौरसिया, ढाका, सुगौली,पकड़ीदयाल, केसरिया, चकिया, रक्सौल,मेहसी और अरेराज नगर परिषद व नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
