BUSINESS

अर्थूड सर्विसेज ने आईपीओ के लिए सेबी के समक्ष डीआरएचपी दाखिल किया 

आईपीओ के लोगो का प्रतीकात्मक चित्र

मुंबई/नई दिल्ली, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गुरुग्राम स्थित सेवा कंपनी अर्थूड सर्विसेज लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के लिए पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) दाखिल किया है।

सेबी के समक्ष जमा दस्‍तावेज के मुताबिक अर्थूड सर्विसेज लिमिटेड के 10 रुपये अंकित मूल्य वाले इस आईपीओ में 36 लाख इक्विटी शेयरों तक का नया इश्यू और प्रमोटर-सेलिंग शेयरधारकों के 42 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव शामिल है। कंपनी के बिक्री प्रस्ताव में शेयरधारक डॉ. कविराज सिंह के 27.30 लाख इक्विटी शेयर और अशोक कुमार गौतम के 14.70 लाख इक्विटी शेयर हैं।

गुरुग्राम स्थित सेवा कंपनी अर्थूड सर्विसेज लिमिटेड के आईपीओ प्रस्ताव में बोली लगाने वाले पात्र कर्मचारियों को छूट दी जा रही है। इस नए निर्गम से प्राप्त 30 करोड़ रुपये की राशि का उपयोग कंपनी बौद्धिक संपदा, समाधानों के विकास एवं व्यावसायीकरण और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के माध्यम से तकनीकी क्षमताओं को मजबूत तथा वित्तपोषण आवश्यकताओं के लिए करेगी।

उल्‍लेखनीय है कि वर्ष 2012 में स्थापित और डॉ. कविराज सिंह और अशोक कुमार गौतम द्वारा प्रवर्तित अर्थूड सर्विसेज लिमिटेड कंपनी को ऊर्जा, पर्यावरण तथा जलवायु परिवर्तन क्षेत्रों में विशेषज्ञता हासिल है। कंपनी के पास 23 वर्षों का अनुभव है। यह कंपनी भारत तथा अंतराष्ट्रीय स्तर पर ग्राहकों को पर्यावरण, सामाजिक तथा शासन रामर्श तथा आश्वासन सेवाएं प्रदान करती है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top